मुंबई। महाराष्ट्र के ठाणे में शाहपुर के पास गर्डर लॉन्चिंग मशीन के गिरने से 16 लोगों की मौत हो गई है, वहीं तीन लोग घायल हो गए हैं. अभी भी 6 लोगों के मलबे में दबे होने की बात कही जा रही है.
शाहपुर पुलिस का कहना है कि समृद्धि एक्सप्रेस हाईवे के तीसरे चरण का निर्माण हो रहा है. पुल तैयार करने में इस्तेमाल की जा रही गर्डर लॉन्चिंग मशीन 100 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गई. इससे नीचे काम कर रहे मजदूर और अन्य लोग चपेट में आ गए. सूचना मिलते ही SP और रेस्क्यू टीम पहुंच गई है. मौके पर सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से किया जा रहा है.
अस्पताल में लाए गए 16 शव
शाहपुर उपजिला अस्पताल में अब तक 16 शवों को लाए जाने की सूचना है, वहीं तीन घायलों को भी उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी की आशंका है.
गर्डर लॉन्चिंग मशीन से तेजी से होता है काम
गर्डर लॉन्चिंग मशीन एक विशेष प्रयोजन वाली मोबाइल गैन्ट्री क्रेन है, जिसका उपयोग पुल निर्माण में किया जाता है. इस मशीने के जरिए निर्माण परियोजनाओं में प्रीकास्ट बॉक्स गर्डर्स स्थापित किया जाता है. समृद्धि महामार्ग का निर्माण कार्य महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम द्वारा किया जा रहा है.