Indian National Flag Questions: जब हम सेना भर्ती या फिर किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए एग्जाम देने जाते हैं तो वहां कुछ सवाल पूछे जाते हैं. यह सवाल किसी भी तय सब्जेक्ट से हो सकते हैं लेकिन इसमें एक खास सब्जेक्ट शामिल है जोकि है जीके मतलब जनरल नॉलेज. आज हम आपको राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जनरल नॉलेज के कुछ सवाल बता रहे हैं जो कि आपकी जानकारी को बढ़ाएंगे.
सवाल 1 – पहली बार राष्ट्रीय ध्वज कब फहराया गया था?
जवाब 1 – पहली बार राष्ट्रीय ध्वज 7 अगस्त 1906 को फहराया गया था.
सवाल 2 – ध्वज का अनुपात क्या होना चाहिए?
जवाब 2 – झंडे की लंबाई और ऊंचाई (चौड़ाई) का अनुपात 3:2 होगा.
सवाल 3 – राष्ट्रीय ध्वज फहराना किस मौलिक अधिकार के अंतर्गत आता है?
जवाब 3 – राष्ट्रीय ध्वज फहराना Article 19 (i) के अंतर्गत आता है?
सवाल 4 – भारत का वर्तमान राष्ट्रीय ध्वज किसने डिज़ाइन किया था?
जवाब 4 – भारत का वर्तमान राष्ट्रीय ध्वज पिंगली वेंकय्या ने डिजाइन किया था.
सवाल 5 – राष्ट्रीय ध्वज का भगवा रंग क्या दर्शाता है?
जवाब 5 – राष्ट्रीय ध्वज का भगवा रंग शक्ति और साहस दर्शाता है.
सवाल 6 – भारत के तिरंगे झंडे में चरखे की जगह “चक्र” कब अस्तित्व में आया था?
जवाब 6 – भारत के तिरंगे झंडे में चरखे की जगह “चक्र” 1947 में अस्तित्व में आया था.
सवाल 7 – राष्ट्रीय झंडा फहराते समय सबसे ऊपर कौन सा रंग रहता है?
जवाब 7 – राष्ट्रीय झंडा फहराते समय सबसे ऊपर केसरिया रंग रहता है.
सवाल 8 – झंडे में इस्तेमाल किया जाने वाला सफ़ेद रंग किस बात का प्रतीक है?
जवाब 8 – झंडे में इस्तेमाल किया जाने वाला सफ़ेद रंग सच्चाई और विचारों की पवित्रता का प्रतीक है.
सवाल 9 – यह कथन किसका है; “एक ध्वज/ झंडा न सिर्फ हमारी स्वतंत्रता बल्कि सभी लोगों की स्वतंत्रता का प्रतीक है.”
जवाब 9 – यह कथन जवाहर लाल नेहरु का है.