हरियाणा के नूंह में हिंसा पर मायावती ने सरकार को घेरा,बोलीं…

हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने खट्टर सरकार को आड़े हाथ हाथ लिया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में हिंसा सरकार की नाकामी से हुई है, वहां की कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल है. हरियाणा में खुफिया तंत्र पूरी तरह फेल साबित हुआ है. अगर खुफिया तंत्र काम कर रहा है होता तो वहां पर हिंसा रोकी जा सकती थी.

मणिपुर की घटना पर सरकार को घेरते हुए मायावती ने कहा कि वहा पर बहुत शर्मनाक घटना हुई है. लोगों की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है. BSP सरकार में यूपी में कानून का राज था. प्रस्तावित यात्रा को सुरक्षा क्यों नहीं दी. वहीं उन्होंने हरियाणा की जनता से शांति व्यवस्था बनाने की अपील की.

बता दें कि हरियाणा के नूंह में दो समुदायों के बीच बीते दिन हिंसक झड़प हुई थी. हिंसक झड़प के बाद से प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया. हिसंक झड़प के बाद से जिले में हंगामे को देखते हुए धारा 144 लागू कर दी गई थी. 2 अगस्त तक के लिए जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी.

error: Content is protected !!