वित्तीय अनियमितता : जिला मिशन समन्वयक निलंबित

राजनांदगांव। आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर ने जिला मिशन समन्वयक (मूल पद व्याख्याता) राजीव गांधी शिक्षा मिशन राजनांदगांव भूपेश कुमार साहू को वित्तीय अनियमितता किए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। श्री साहू के विरूद्ध भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव द्वारा जांच के उपरांत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। प्रारंभिक जांच प्रतिवेदन के अनुसार जिला मिशन समन्वयक भूपेश कुमार साहू द्वारा वित्तीय अनियमितता करने की पुष्टि की गई। श्री साहू का कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 03 विपरीत है। उन्हें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 09 (1) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में जिला मिशन समन्वयक भूपेश कुमार साहू का मुख्यालय कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव निर्धारित किया जाता है। उन्हें निलंबन नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।

error: Content is protected !!