रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र समिति का अभियान आज से शुरू हो गया है. घोषणा पत्र समिति के संयोजक और दुर्ग सांसद विजय बघेल ने बताया कि अभियान के तहत लोगों के बीच पहुंचकर उनके मन की बात जानेंगे. लोगों से मिले सुझाव को पार्टी अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगी. इस अभियान पर कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के लिए जनता के बीच जाकर माफीनामा पत्र बनाना ज्यादा बेहतर होगा.
भाजपा घोषणा पत्र समिति अभियान को लेकर पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि घोषणापत्र समिति के 32 लोगों की टीम विभिन्न जिलों व गांवों में जाकर आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के लिए क्या अलग करना है, इन विषयों पर लोगों से चर्चा करेगी. इसके उपरांत इन विषयों को, मुद्दों को अपने घोषणा पत्र में शामिल करेंगे.
कांग्रेस द्वारा स्क्रीनिंग कमेटी की लिस्ट जारी करने पर पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि ओम माथुर को भाजपा प्रदेश प्रभारी बनाए जाने के बाद कांग्रेस में बदलाव के बयार देखने को मिली है. चाहे मंत्री का इस्तीफा हो, पीसीसी अध्यक्ष बदले जाएं. कांग्रेस पार्टी सभी में बदलाव ला रही है. इस भ्रष्ट सरकार में अब बदलाव आएगा.
जनता कैसे करेगी भाजपा पर भरोसा
वहीं बीजेपी के घोषणापत्र बनाने के लिए अभियान की शुरुआत किए जाने पर कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा बीजेपी घोषणा पत्र बनाने के बजाय जनता के बीच जाकर माफीनामा पत्र बनाए तो उनके लिए ज्यादा ठीक रहेगा. तीन बार उन्होंने घोषणा पत्र बनाया. तीनों बार छत्तीसगढ़ की जनता ने उनके घोषणा पत्र पर भरोसा किया. दुर्भाग्य है कि तीनों बार उन्होंने जनता को धोखा दिया.
अब ये घोषणा पत्र बनाएंगे तो जनता कैसे भरोसा करेगी.
हमने 36 में से 34 वादे किए पूरे
बीजेपी द्वारा हर विधानसभा में यात्रा निकाले जाने पर सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि हम भी जनता के बीच सकारात्मक बातों को लेकर जा रहे हैं. जनघोषणा पत्र के 36 में से 34 वादे हमने पूरे किए. बीजेपी के पास क्या है. उनको लगता है नरेंद्र मोदी की योजनाओं को लेकर जाएंगे. अगर उनकी तथाकथित योजनाएं सफल हुई हैं, तो यह हमारी सफलता को सुनिश्चित करता है. केंद्रीय योजनाओं की एजेंसी राज्य सरकार होती है. जनता बीजेपी को बेहतर ढंग से समझ रही है.