राजनांदगाँव। बिलासपुर सयुक्त संचालक कार्यालय में पदस्थ डॉ अनूप चटर्जी ने 31 जुलाई को राजनांदगाँव ज़िले में पशुधन विकास विभाग में प्रभारी उपसंचालक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। संचालक पशुधन विकास विभाग श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी (आईएएस) ने डॉक्टर अनूप चटर्जी को विभागीय कार्यों के प्रति जागरूक एवं उल्लेखनीय कार्य हेतु प्रसिद्ध राजनांदगांव जिले की जिम्मेदारी सौंपी है|
डॉ. अनूप चटर्जी द्वारा कार्यभार ग्रहण करते ही जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में चल रहे विभिन्न जन-जागरुकता अभियान में पशुधन विकास विभाग की शत्-प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करते हुए विभाग के कर्मचारियों का उत्साह वर्धन किया।
उसी तारतम्य में बीते 2 अगस्त को माननीय कलेक्टर जिला राजनांदगांव द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत हमर परिवार- हेलमेट परिवार अंतर्गत विशाल मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया था, उक्त रैली में माननीय उपसंचालक महोदय के मार्गदर्शन में जिले में कार्यरत 5 सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों को नियमित हेलमेट उपयोग करने हेतु सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया| अपने द्वितीय कार्य दिवस में ही उन्होंने 21 सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों को रेड क्रॉस सोसाइटी का आजीवन सदस्यता हेतु प्रस्ताव जिला प्रशासन को प्रेषित किया।
उल्लेखनीय है कि उनके द्वारा ज़िले में कार्यभार ग्रहण करने के दूसरे ही दिन जिलाध्यक्ष उत्तम कुमार फंदियाल के नेतृत्व में कार्यकारिणी एवं अन्य सम्मानीय सदस्यों द्वारा बड़ी ही गर्म जोशी एवं आत्मीयता से पुष्प गुच्छ भेंट कर आदर पूर्वक उनका स्वागत किया गया।
सौजन्य भेंट के दौरान उत्तम कुमार फंदियाल जिला अध्यक्ष के द्वारा नवपदस्थ उप संचालक महोदय को सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी साथियों के द्वारा जिले में विभागीय गतिविधियों के संपादन के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई तथा उनको विश्वास दिलाया कि विभागीय कार्यों के साथ-साथ जिले के प्रशासनिक कार्यों में भी प्रगति लाने हेतु संघ के सदस्य सदैव सहयोग प्रदान करेंगे एवं अपनी संपूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करते हुए विभाग का नाम जिले में रोशन करते रहेंगे।
नव पदस्थ उप संचालक महोदय ने भी इस प्रकार आत्मीय स्वागत की सराहना की एवं शीघ्र अति शीघ्र सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी वर्ग के प्रत्येक सदस्यों से आमने-सामने मेल मुलाकात करने की इच्छा जाहिर की एवं कहा इससे अवश्य ही आपसी सामंजस्य, तालमेल एवं सहभागिता के साथ विभागीय कार्यों के लक्ष्यों में आशातीत सफलता प्राप्त की जा सकेगी।
भेट करने वालों में ज़िलाध्यक्छ उत्तम फ़ण्डियाल, ज़िला सचिव यशवंत सिन्हा प्रांतीय उपाध्यक्ष महेश साहू, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती कंचन कौर राजपूत, राजेश रथी, कैलाश वर्मा,अर्जुन सिंह ठाकुर, मो मेराज ख़ान,असलम अंसारी, फ़हीम क़ुरैशी,जी आर देवांगन,एन एल देवांगन,राकेश मेश्राम,ओ एल साहू, के बी कुशवाहा,पल्लवी मेश्राम, नम्रता मेश्राम एवं ज्योति भावे मुख्यरूप से उपस्थित रहे|