नई दिल्ली. घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 542 अंक लुढ़क गया. कमजोर ग्लोबल संकेतों से वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. बैंकिंग, रियल्टी और एनर्जी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली जबकि मेटल, इंफ्रा और ऑटो शेयरों में दबाव रहा. वहीं फार्मा शेयरों में खरीदारी रही. कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 542.10 अंक यानी 0.82 फीसदी की गिरावट के साथ 65,240.68 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 144.90 अंक यानी 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ 19381.65 के स्तर पर बंद हुआ.
बुधवार को लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
पिछले कारोबारी सत्र में, बीएसई सेंसेक्स 676.53 अंक या 1.02 फीसदी गिरकर 65782.78 पर बंद हुआ था. एनएसई का सूचकांक निफ्टी भी 207.00 अंक या 1.05 फीसदी टूटकर 19526.50 पर बंद हुआ था.
सर्विस सेक्टर की ग्रोथ 13 साल के उच्च स्तर पर
भारत में सर्विस सेक्टर की ग्रोथ जुलाई में 13 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गई है. एक मासिक सर्वेक्षण में गुरुवार को यह जानकारी दी गई है. इसमें कहा गया है कि मांग में उल्लेखनीय सुधार और अंतरराष्ट्रीय बिक्री बढ़ने से जुलाई में सर्विस सेक्टर की गतिविधियों में तेजी आई है. मौसमी रूप से समायोजित एसएंडपी ग्लोबल भारत सेवा पीएमआई कारोबारी गतिविधि सूचकांक जून के 58.5 से बढ़कर जुलाई में 62.3 पर पहुंच गया. इससे पता चलता है कि उत्पादन में जून, 2010 के बाद सबसे तेज वृद्धि हुई है.