रायपुर। राजधानी में ब्राह्मण युवक – युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन पंडरी में एक होटल में किया गया। आयोजक तेरा साथ फाउंडेशन एवं महाराजा भोग थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कबीर शोध पीठ के अध्यक्ष व समाजसेवी कुणाल शुक्ला थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ डायसिस के प्रवक्ता, वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी जॉन राजेश पॉल ने की। विशेष अतिथि मुकेश अग्रवाल करियर एडकॉम अकाडमीके प्रबंध निदेशक, रमेश बथवाल निदेशक अपोलो ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस व भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कान्हा शर्मा थे। आयोजक रतीशराज तिवारी, मैरी सिंह व किरण सिंग ने बताया कि परिचय सम्मेलन में ऑनलाइन व आफलाइन करीब 100 युवक -युवतियों ने पेरेंट्स के साथ शिरकत की। लगभग 6 उम्मीदवारों की काउंसिलिंग के बाद बात आगे बढ़ी है। कार्यक्रम का संचालन रतीशराज निकेश शर्मा ने किया। संस्था इस तरह के समाजसेवा के कार्यक्रम सालभर करती रहती है। इससे पूर्व मसीही युवक -युवती सम्मेलन, सर्व समाज युवक युवती परिचय सम्मेलन व विधवा- विधुर को जीवन साथी चुनने का व जीवन नए सिरे से प्रारंभ करने का भी अवसर प्रदान किया है।