रायपुर। कोल लेवी घोटाला केस में गिरफ्तार आईएएस रानू साहू को राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया है. राज्य सरकार ने 22 जुलाई को निलंबन आदेश जारी किया है.
बता दें कि ईडी ने छत्तीसगढ़ में 540 करोड़ रुपए के कोयला घोटाले का पर्दाफाश किया है. मामले में ईडी ने कई कारोबारियों और नौकरशाहों पर भी शिकंजा कसा है. ED ने मामले में आईएएस रानू साहू को भी गिरफ्तार किया है. बताया गया कि कोयले से जुड़ी लेवी का सारा कारोबार
कोरबा से संचालित हो रहा था, जब रानू साहू कोरबा कलेक्टर थीं.
इस दौरान मामले में आरोपियों से कमीशन में मिली राशि से आईएएस रानू साहू द्वारा खरीदी गई 5.52 करोड़ रुपए की संपत्ति को अटैच किया है.
रानू साहू साल 2010 बैच की छत्तीसगढ़ कैडर की आईएएस अफसर हैं. बतौर कोरबा कलेक्टर उनका एक साल का कार्यकाल सबसे ज्यादा विवादित रहा. इस दौरान स्थानीय विधायक और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. इसके बाद उनका ट्रांसफर रायगढ़ किया गया था. रानू साहू के घर पर ईडी की पहले छापेमारी रायगढ़ कलेक्टर रहते की गई थी.
ईडी ने रानू साहू के रायपुर निवास पर दोबारा छापा 21 जुलाई को मारा था, जिसके बाद पूछताछ के लिए बुलाने के बाद गिरफ्तार किया था. उस दौरान वे मंत्रालय में पदस्थ थीं.