नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली के अखिल भारतीय आयर्विज्ञान संस्थान में सोमवार को अचानक आग लग गई. करीब 11 बजकर 55 मिनट पर आगजनी की सूचना मिली. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने की कोशिश में जुट गई हैं. कड़ी मशक्कत करने के बाद एम्स बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पा लिया गया हैय बताया जा रहा है कि एम्स के इमरजेंसी वार्ड में आग लगी थी. इसके अलावा एंडोस्कोपी डिपार्टमेंट में भी आग लगी थी.
आग इतनी तेज थी कि उसके धुएं का गुबार ऊपर तक उठता हुआ नजर आ रहा था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इमरजेंसी वार्ड के ऊपर लगी आग को बुझा दी गई है. वॉर्ड से मरीज निकाल लिए गए थे. हालांकि राहत की बात यह है कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक आग की चपेट में एम्स अस्पताल का एंडोस्कोपी रूम भी आ गया. वहां से भी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.
#WATCH | Delhi: Rescue operation underway in AIIMS after a fire broke out in the endoscopy room. 8 fire tenders at the spot pic.twitter.com/HdTQbpuU7f
— ANI (@ANI) August 7, 2023
हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि आग लगने के कारण हड़कंप मच गया था. एम्स की इमारत के एक कमरे से धूं-धूं कर निकलते धुएं ने अस्पताल प्रशासन को सकते में डाल दिया था. इस बीच एम्स के निदेशक एम श्रीनिवास भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे.