19600 के करीब पहुंचा निफ्टी
कौन-से शेयर हैं टॉप गेनर्स और लूजर्स?
सेंसेक्स पैक में एमएंडएम, सनफार्मा, बजाज फिनसर्व, टीसीएस, इन्फोसिस, जेएसडब्लू स्टील, एचयूएल, मारुति सुजुकी, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, विप्रो, रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, एलएंडडी, पावर ग्रिड, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट और आईटीसी बढ़कर बंद हुए।
एसबीआई, टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, नेस्ले, एचडीएफसी बैंक और एनटीपीसी के शेयर लूजर्स की लिस्ट में शामिल थे।
दुनिया के बाजारों का हाल
एशिया के बाजारों में मिला-जुला माहौल देखने को मिला। शंघाई, हांगकांग और सियोल के बाजार गिरकर बंद हुए हैं, जबकि टोक्यो, ताइवान और बैंकॉक के शेयर तेजी के साथ बंद हुए। यूरोपीय के ज्यादातर बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। अमेरिका के बाजार शुक्रवार को लाल निशान में बंद हुए थे।
कच्चे तेल का बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.73 प्रतिशत गिरकर 85.63 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर था। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 556.32 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची। पांच महीने की निरंतर खरीदारी के बाद, विदेशी निवेशक शुद्ध विक्रेता बन गए और अगस्त के पहले सप्ताह में भारतीय इक्विटी से 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की निकासी की।
तीन दिनों की गिरावट के बाद, बीएसई बेंचमार्क शुक्रवार को 480.57 अंक या 0.74 प्रतिशत चढ़कर 65,721.25 अंक पर और निफ्टी 135.35 अंक या 0.70 प्रतिशत बढ़कर 19,517 अंक पर बंद हुआ था।