नई दिल्ली: विपक्षी दलों द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पहले आज संसद भवन में भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई. भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी भी मौजूद रहे, जहां उन्होंने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. विपक्ष को घमंडिया गठबंधन करार देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोगों को बहुत घमंड है. उन्होंने भाजपा सांसदों से कहा कि घमंडिया गठबंधन को हमें एकता से जवाब देना है. वहीं, पीएम मोदी ने राज्यसभा में दिल्ली सेवा बिल पास होने के बाद चुटकी लेते हुए कहा कि विपक्ष का सेमीफाइनल का मन था और कल सेमीफाइनल हो गया और नतीजा सबके सामने है.
सूत्रों की मानें तो भाजपा संसदीय दल की मंगलवार सुबह हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘कुछ लोगों को बहुत घमंड है, तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा कि विपक्ष में कौन साथ में है कौन नहीं, ये अभी पता चल जाएगा. घमंडिया गठबंधन को आप अपनी एकता से जवाब दें. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष का सेमीफाइनल का मन था और कल सेमीफाइनल हो गया नतीजा सबके सामने है.
पीएम मोदी ने बीजेपी सांसदों से कहा कि आपने जो काम किया है वह अगर जनता के बीच सही से ले जाएंगे यही उसका जवाब होगा. पीएम मोदी ने एक बार फिर तुष्टिकरण की राजनीति पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि कुछ लोगों को बहुत घमंड है और वह लगातार तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने बैठक में ‘क्विट इंडिया करप्शन’ और ‘क्विट इंडिया परिवारवाद’ का नारा दिया. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और परिवारवाद को भारत से बाहर निकालना है.
पीएम मोदी ने कहा कि हमने नो कॉन्फिडेंस का काम 2018 में ही दे दिया था. और आज काम आ गया. इस घमंडिया गठबंधन को एकता के साथ जवाब देना है. उन्होंने बीजेपी सांसदों से कहा कि जो हमने जनता के लिए काम किए हैं खासकर दलित और वंचित लोगों के लिए काम किए हैं उन्हें सही तरीके से जनता के बीच ले जाना है और उसका प्रचार करना है.