Rahul Gandhi Attacks Narendra Modi: अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दूसरे दिन यानी बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चर्चा में हिस्सा लिया. राहुल गांधी ने कहा, स्पीकर महोदय मैं आपसे माफी मांगना चाहता हूं. पिछली बार मैंने अडानी के मुद्दे पर जोर से बोला था. उससे वरिष्ठ नेताओं को दुख हुआ. लेकिन आज मैं अडानी पर बोलने नहीं जा रहा हूं, इसलिए डरने की जरूरत नहीं है. आज आप शांत रह सकते हैं, रिलैक्स कर सकते हैं. आज मेरा भाषण दूसरी दिशा में है.
अपने भाषण में राहुल ने रूमी का भी जिक्र किया. राहुल ने कहा, रूमी ने कहा था-जो शब्द दिल से आते हैं, वो शब्द दिल में जाते हैं. इसलिए आज मैं दिल से बोलना चाहता हूं, दिमाग से नहीं. मैं आज आप लोगों पर इतना हमला नहीं करूंगा. एक-दो गोले जरूर मारूंगा. लेकिन इतने नहीं. इसलिए आप लोग रिलैक्स कर सकते हैं.
#WATCH अध्यक्ष महोदय सबसे पहले मैं आपको मुझे लोकसभा के सांसद के रूप में बहाल करने के लिए धन्यवाद करना चाहता हूं। जब मैंने पिछली बार बात की थी तो शायद मैंने आपको परेशानी दी थी क्योंकि मैंने अडानी पर ध्यान केंद्रित किया था, शायद आपके वरिष्ठ नेता को दुख हुआ… उस दर्द का असर आप पर… pic.twitter.com/g4s72wRf63
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 9, 2023
यात्रा का मकसद नहीं था मालूम
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेता ने कहा, जब यात्रा शुरू की तो काफी लोगों ने पूछा कि क्यों चल रहे हो? तुम्हारा क्या मकसद है. कन्याकुमारी से कश्मीर क्यों जा रहे हो. तब मैं जवाब नहीं दे पाता था. शायद तब मुझे पता नहीं था कि मैं क्यों ये यात्रा कर रहा हूं. मैं लोगों को समझना चाहता था, उनको जानना चाहता था. कुछ वक्त बाद मुझे समझ आने लगी. जिस चीज के लिए मैं मरने को तैयार, जिस चीज के लिए पीएम मोदी की जेलों में जाने को तैयार. जिस चीज के लिए मैंने हर दिन गोली खाई. उस चीज को समझना चाहता था. ये है क्या? जिसने मेरे दिल को इतनी मजबूती से पकड़ा हुआ था, उसे समझना चाहता था.
‘इन लोगों ने मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या की’
राहुल गांधी ने कहा, कुछ दिन पहले मैं मणिपुर गया था. हमारे प्रधानमंत्री आज तक (मणिपुर) नहीं गए क्योंकि उनके लिए मणिपुर हिन्दुस्तान नहीं है. इन लोगों ने मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या की है. आप भारत माता के हत्यारे हो. कांग्रेस नेता ने हमला बोलते हुए कहा, कुछ दिन पहले मैं मणिपुर गया था. हमारे पीएम नहीं गए, आज तक भी नहीं, क्योंकि उनके लिए मणिपुर भारत नहीं है. मैंने ‘मणिपुर’ शब्द का इस्तेमाल किया लेकिन सच तो यह है कि अब मणिपुर नहीं रहा. आपने मणिपुर को दो हिस्सों में बांट दिया. आपने मणिपुर को विभाजित और तोड़ दिया है.”
#WATCH | Congress MP Rahul Gandhi says, "They killed India in Manipur. Not just Manipur but they killed India. Their politics has not killed Manipur, but it has killed India in Manipur. They have murdered India in Manipur." pic.twitter.com/u0ROyHpNRL
— ANI (@ANI) August 9, 2023
राहुल गांधी ने कहा, इन लोगों ने मणिपुर में हिंदुस्तान की हत्या की है. सिर्फ मणिपुर ही नहीं, इन्होंने भारत की हत्या की है. इनकी राजनीति ने सिर्फ मणिपुर ही नहीं बल्कि भारत की मणिपुर में हत्या कर दी.