दुर्घटना से बचाव: घुमंतू पशुओं के गले में बांधा गया रेडियम बेल्ट एवं टैग

राजनांदगांव। कलेक्टर डोमन सिंह सर(IAS) एवं संचालक प.चि.से. श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी (IAS) के निर्देश के परिपालन में उप संचालक डॉ अनूप चैटर्जी की व्यक्तिश: उपस्थिति मे जिला पशु चिकित्सालय राजनांदगांव की टीम नेशनल हाईवे क्र- 53 एवं शहर के व्यस्तम ट्रैफिक वाले स्थल जैसे गुरुद्वारा चौक, गंज चौक होते हुए कुआँ चौक बसंतपुर रोड , एवं डी मार्ट सन सिटी इत्यादि जगहों पे घुमंतू पशुओं को सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु स्वयं उपसंचालक डॉ अनूप चैटर्जी द्वारा अपने हाथों से कुल 67 घुमंतू पशुओं के गले में रेडियम बेल्ट बांधा गया तथा इयर टैगिंग किया।

टीम में डॉ रजनीश अग्रवाल प्रभारी ज़िला पशु चिकित्सालय , डॉ शिरीष साव प्रभारी गोकुल नगर ,डॉ प्रेम देवांगन, एन एल देवांगन,  फ़हीम क़ुरैशी, असलम अंसारी, मेराज मोहम्मद,महावीर पटेल, बलराज चौहान, उत्तम फण्डियाल,शत्रुहन यादव, समीर नेताम,अभिजीत श्रीवास तथा शहर के समाज सेवी गण  जैनम तथा उनकी टीम/ प्रवीण शर्मा एवं उनकी टीम एवम् गोल बाज़ार स्थित बीर सिग किराना स्टोर्स के संचालक ने भी अपना अमूल्य योगदान इस मुहिम में विभाग को प्रदान किया एवं ज़िला प्रशासन द्वारा चलाये जाने वाली इस मुहिम की सराहना कर माननीय कलेक्टर सर तथा डॉ अनूप चैटर्जी सर उप संचालक को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

माननीय उच्च न्यायालय के निर्णयानुसार खुले मे विचरण करने वाले घूमन्तु पशुओं के उचित व्यवस्थापन हेतु कलेक्टर महोदय द्वारा विशेष निर्देश दिए गए हैं।

डॉ अनूप चैटर्जी उप संचालक ने बताया कि इस तरह का अभियान प्रतिदिन शाम को नगर निगम का सहयोग लेकर इन घुमंतू पशुओं के उचित स्थल पर व्यवस्थापन किया जा रहा है ।

error: Content is protected !!