रायपुर। गुरुवार को लोकसभा में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया। इस दौरान विपक्ष पर पलटवार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जिनके खुद के बहीखाते बिगड़े हुए हैं, वो हिसाब-किताब मांग रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष को एक सीक्रेट वरदान मिला हुआ है.. वह जिसका बुरा चाहेंगे उसका भला होगा। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है।
पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा लोकसभा में दिया गया भाषण कांग्रेस ही नहीं बल्कि पूरे विपक्ष के लिए संदेश है कि अब देश का विश्वास एक इंच भी डिगने वाला नहीं है। बता दें कि छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में पार्टियां एक-दूसरे को कई मुद्दों को लेकर घेर रही है। वहीं, आने वाले साल में लोकसभा चुनाव भी होने वाले है।