राजनांदगांव। प्रधानमंत्री फसल बीमा पोर्टल में नंदई, चिखली, मोतीपुर, बजरंगपुर नवागांव, ढाबा, कौरिनभांठा सहित अन्य क्षेत्रों में निवासरत् किसानों ने आज स्थानीय विधायक एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के कार्यालय के माध्यम से जिलाधीश राजनांदगांव को ज्ञापन सौंपा, जिसमें ग्रामवासियों द्वारा उपस्थित होकर अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुये बताया कि वृहत्ताकार सेवा सहकारी समिति मर्यादित ढाबा में खरीफ बीमा वर्ष 2023 के ऑनलाईन प्रधानमंत्री फसल बीमा पोर्टल में राजनांदगांव राजस्व निरीक्षक के अन्तर्गत बीमा के उपरोक्त ग्रामों व वार्डो का नाम नहीं होेने के कारण हितग्राहियों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में एंट्री नही हो पा रही है। जिलाधीश से आग्रह किया गया कि समस्याओं का त्वरित गति से निराकरण करे ताकि किसान फसल बीमा योजना से लाभान्वित हो सकें। इस दौरान प्रमुख रूप से राहुल चौबे, तरूण लहरवानी, हर्ष रामटेके, उत्तम कुमार एवं किसान पवन भारद्वाज, प्रभु देवांगन, घंसू साहू, योगेश साहू, लेखचंद साहू, नोहर साहू, मिथला यादव, भावेश यादव, शैलेन्द्र यादव सहित अनेक ग्रामों के किसान उपस्थित थे।