तुमड़ीबोड़ /राजनंदगांव। डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम बोदेला में वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी के जन्मदिवस के अवसर पर 16 अगस्त 2023 को जिला युवा लोधी समाज राजनांदगांव के नेतृत्व में जिला स्तरीय विशाल रक्तदान शिविर, निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं लोधी सामुदायिक भवन का लोकार्पण समारोह आयोजित है।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक गुलाब वर्मा, जिला युवा लोधी समाज राजनांदगांव के अध्यक्ष डॉ राघव वर्मा, महासचिव लोकेश वर्मा ने बताया कि यह आयोजन का 12 वां वर्ष है। निरंतर 12 वर्ष से रक्तदान शिविर आयोजित कर आम जनों तथा स्वास्थ्य विभाग के लिए रक्त की उपलब्धता के लिए सहयोग किया जाता रहा है। जिला युवा लोधी समाज के इस पहल से रक्तदान के प्रति आम जनों में उचित माहौल का निर्माण हुआ है। जिला स्तरीय शिविर में जिले के युवा रक्तदान कर रक्तदान जीवनदान को चरितार्थ करेंगे।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरीश देवांगन अध्यक्ष खनिज विकास निगम छत्तीसगढ़ शासन व कार्यक्रम अध्यक्षता कमलेश्वर वर्मा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य लोधी समाज करेंगे।
विशिष्ट अतिथि दलेश्वर साहू विधायक एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन, श्रीमती यशोदा वर्मा विधायक खैरागढ़, उत्तम जंघेल अध्यक्ष जिला लोधी समाज राजनांदगांव, मूलचंद लोधी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य युवा लोधी समाज, महेंद्र यादव सदस्य जिला पंचायत राजनांदगांव, नरेंद्र वर्मा उपाध्यक्ष जनपद पंचायत डोंगरगढ़, श्रीमती निर्मला सिंह सदस्य जनपद पंचायत डोंगरगांव होंगे।
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में कार्डियोलॉजिस्ट डॉ.जाहिद खान, न्यूरोसर्जन डॉ. घनश्याम ससापारधी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अनामिका सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रितेश एन भोस्कर, नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.कल्याण श्याम वाझलवार एवं शासकीय चिकित्सा नेत्र रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देंगे। नेत्र जांच पश्चात मरीजों को निशुल्क चश्मा का भी वितरण किया जाएगा।
रक्तदान हेतु पंजीयन के लिए डॉक्टर संजय वर्मा 8085363848, मुकेश कुमार वर्मा 8827825204 ,अशोक वर्मा 8435191087 से संपर्क किया जा सकता है।
आयोजन की तैयारियां जोरों पर है। समाज प्रमुख विभिन्न गांव में सभाएं और मीटिंग लेकर कार्यक्रम की तैयारी में लगे हुए हैं।
इस अवसर पर सरपंच सुरेंद्र लिल्हारे, सर्किल लोधी समाज अध्यक्ष पुरुषोत्तम वर्मा, कौशल वर्मा , आशीष वर्मा, अनिल वर्मा, दिनेश वर्मा, देवेंद्र लिल्हारे, मुकेश वर्मा , दौलत जंघेल, चेतन वर्मा, वीरेंद्र वर्मा आदि ने आम जनों से आयोजन का लाभ उठाने की अपील की है।