Big fall in Indian stock market: भारतीय शेयर बाजार में पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट देखी जा रही है. इससे निवेशकों को भारी नुकसान हो रहा है. आखिर क्या वजह है, जिसकी वजह से बाजार में बिकवाली हावी हो गई है. अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश करते हैं और ताजा गिरावट से परेशान हैं तो हम आपको बता रहे हैं वो 5 कारण जो बाजार को नीचे ले जा रहे हैं.
अडानी ग्रुप की कंपनियों में बिकवाली
हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर डेलॉइट द्वारा अडानी पोर्ट्स का ऑडिट छोड़ने के बाद अडानी ग्रुप की कंपनियों में बिकवाली देखी जा रही है. अदानी एंटरप्राइजेज और अदानी पोर्ट्स करीब 4 फीसदी नीचे कारोबार कर रहे हैं. इससे बाजार में बिकवाली बढ़ गयी है.
निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि शेयर बाजार में हालिया तेजी के बाद घरेलू निवेशकों ने मुनाफावसूली शुरू कर दी है. इसके सपाट बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. बता दें कि पिछले चार महीनों में निफ्टी इंडेक्स में 13 फीसदी की जोरदार तेजी देखी गई.
वैश्विक बाजार में बिक्री
भारतीय बाजार को वैश्विक बाजार से सपोर्ट नहीं मिल रहा है. अमेरिका समेत यूरोपीय बाजार में गिरावट के चलते यहां भी बाजार का मूड बिगड़ गया है, जिससे बाजार नीचे गिर रहा है.
डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में भारी गिरावट ने भी बाजार का मूड खराब कर दिया है. सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे गिरकर 83.07 पर आ गया.
घरेलू इक्विटी बाजार में नकारात्मक रुख और कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती के कारण रुपया कमजोर हुआ. विशेषज्ञों ने कहा कि अमेरिकी मुद्रा की मजबूती और विदेशी फंडों की लगातार बिकवाली से भी रुपये की धारणा प्रभावित हुई. इससे बाजार में गिरावट बढ़ी है.
विदेशी निवेशकों द्वारा बिकवाली
लंबे समय बाद एक बार फिर विदेशी निवेशक भारतीय बाजार से पैसा निकाल रहे हैं. इससे बाजार में गिरावट बढ़ी है.