रायपुर। छत्तीसगढ़ शराब घोटाले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक जांच अब CBI से कराने की मांग की जा रही है. साथ ही हाईकोर्ट कोर्ट में याचिका दायर भी की गई है. बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को उत्तर प्रदेश पुलिस से कहा कि वह छत्तीसगढ़ में कथित 2,000 करोड़ रुपये के शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय की जांच के संबंध में दर्ज एफआईआर में 21 अगस्त तक कोई कड़े कदम न उठाए। न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की पीठ ने स्पष्ट किया कि वह मामले की जांच में बाधा नहीं डाल रही है। अधिकारियों ने 31 जुलाई को कहा था कि कथित शराब घोटाले की ईडी जांच के सिलसिले में ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने दो आईएएस अधिकारियों सहित तीन छत्तीसगढ़ सरकार के अधिकारियों और अन्य पर कथित धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक साजिश के आरोप में मामला दर्ज किया है।
घोटाले की जांच कर रहे ईडी के रायपुर स्थित उप निदेशक की शिकायत पर कासना पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी। शीर्ष अदालत एक आवेदन पर सुनवाई कर रही थी जिसमें उसके 18 जुलाई के आदेश को दरकिनार करने का दावा किया गया था। आवेदन में कहा गया है कि संबंधित प्रतिवादी ईडी अधिकारी को हर तरह से उनका साथ देना चाहिए, क्योंकि जांच एजेंसी ने उत्तर प्रदेश में एफआईआर दर्ज करवाई है।