राजनांदगांव। संस्कारधानी में राष्ट्रप्रेम शिवभक्ति की भावना से ओत-प्रोत होकर शिवभक्तों ने देशभक्ति व शिवभक्ति के जज्बें को एक साथ प्रदर्शित करते हुए पूर्ण देशप्रेम व भक्ति भाव से झूमते गाते कावड़ यात्रा मोहारा स्थित शिवनाथ नदी तट शिव मंदिर से बागेश्वर धाम मंदिर तक निकाली।जिसमें हमारे देश की आजादी पर्व के एक दिवस पूर्व, देशभक्ति व शिवभक्ति के गीतों, भजनों के साथ कावड़ यात्रा नगर में प्रातःकाल देशभक्ति शिवभक्ति का माहौल बनाते हुए निकली।
नगर के ह्रदय स्थल भारत माता चौक पहुँचकर कावड़ यात्रा मेें शामिल नगरवासियों व दुर्ग व राजनांदगांव ग्रामीण अंचल से भी कांवड़ यात्रा में आए हुए श्रद्धालुओं ने भारत माता की जय जय हिंद जय भारत के गगन भेदी नारों के साथ उपस्थित सभी शिवभक्तों द्वारा राष्ट्रगान जन-गण-मन गाया गया व देशभक्ति के नारों के साथ बोल बम हर-हर महादेव के नारों से सम्पूर्ण माहौल को राष्ट्रव शिवभक्ति से गुंजायमान कर दिया बागेश्वर धाम मंदिर में भी शिवभक्त गण भगवान शिव को जलार्पण के पश्चात् देशभक्ति के गीतों पर झूमते हुए नृत्य किया व भगवान बागेश्वर महादेव की महाआरती के पश्चात् कावड़ यात्रा को विराम दिया गया ।