नहीं रहे सुलभ इंटरनेशल के फाउंडर बिंदेश्वर पाठक, PM ने जताया दुख

Sulabh founder Death: सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक डॉ बिंदेश्वर पाठक का आज निधन हो गया. सुलभ इंटरनेशल के दिल्ली कार्यालय में तिरंगा फहराते हुए बिंदेश्वर पाठक की तबीयत बिगड़ने ली थी. इस दौरान उन्हें दिल्ली AIIMS में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. 80 साल के डॉ बिंदेश्वर पाठक बिहार के वैशाली से ताल्लुक रखते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दो दिन पहले ही एक कार्यक्रम के सिलसिले में बिंदेश्वर पाठक वैशाली गए थे. उनके कामों को भारत सरकार द्वारा खूब सराहा गया. इसके लिए उन्हें पद्मभूषण से भी सम्मानित किया गया था.

डॉ बिंदेश्वर पाठक के निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी दुख जताया है और उनके कामों को याद किया. बिंदेश्वर पाठक का निधन देश के लिए एक बड़ी क्षति है.

error: Content is protected !!