दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जो कबाड़ से कुछ न कुछ बना लेते हैं. बनी हुई कुछ भी चीज कमाल की है या बेकार है, ये तो लोग डिसाइड करेंगे. बेकार की चीजों से जुगाड़ करने वालों के पास काफी ज्यादा दिमाग होता है. हाल ही में एक Video सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक इंसान ने स्पेयर पार्ट्स का इस्तेमाल कर एक मशीन बनाया है. उसने ना सिर्फ ये मशीन बनाया बल्कि उस पर बैठकर शहर में घुमते हुए भी दिख रहा है.
कैसा दिखता है ये जुगाड़ वाला मशीन
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बुजुर्ग शख्स एक जुगाड़ वाला मशीन बनाया और उसपर बैठा है. उस मशीन के 4 पैर हैं और बीच में दो पहिए लगे हुए हैं. इस मशीन के ऊपर एक सीट भी लगाई गई है, जिसपर इंसान बैठ सकता है और हैंडल को पकड़कर उस मशीन को कंट्रोल कर सकता है. हम इस मशीन को बाइक नहीं कह सकते क्योंकि ये एक जानवर की तरह चलती है मगर किस जानवर की तरह, ये समझ नहीं आ रहा.
🇨🇳 In China, an engineer built and rode a mechanical donkey using spare parts from their garage. 🛠️🐴🚀 pic.twitter.com/8vZmTBL342
— Tansu YEĞEN (@TansuYegen) August 11, 2023
इस वीडियो को ट्विटर पर @Tansu YEGEN नाम के एक यूजर ने शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि चीन के एक इंजीनियर ने अपने गैराज से स्पेयर पार्ट्स का उपयोग करके एक यांत्रिक गधा बनाया और उसकी सवारी भी की.
वीडियो पर लोगों के मजेदार कमेंट
इस खबर के लिखे जाने तक वीडियो को 620K से ज्यादा लोगों ने देख लिया है और साथ ही 7 हजार 7 सौ से अधिक लोगों ने लाइक किया है. इस कला को देखने के बाद लोगों से रहा नहीं गया और कमेंट सेक्शन में भर-भर के अपने विचार व्यक्त किए हैं. एक यूजर ने हंसते हुए इमोजी के साथ लिखा कि ये आधुनिक गधा है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये एक अच्छा आइडिया है मगर 5 मिनट की दूरी पर जाने के लिए आपको 50 मिनट लग जाएंगे. एक अन्य यूजर ने लिखा- बहुत होशियार है.