श्री शिव महापुराण: मुड़पार मे द्वादश ज्योतिर्लिंग का निकाली गई भव्य शोभा यात्रा

राजनांदगांव। ग्राम मुड़पार (उपरवाह)  में सप्त दिवसीय संगीतमय श्री शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ एवं द्वादश ज्योतिर्लिंग प्राण प्रतिष्ठा   महोत्सव 17 अगस्त से 23 अगस्त तक अर्ध नारीश्वर शिव समिति श्रद्धालु भक्तजन एवं समस्त ग्रामवासियों के तत्वाधान में आयोजन किया जा रहा है । द्वादश ज्योतिर्लिंग प्राण प्रतिष्ठा श्री शिव महापुराण का आयोजन समायोजित है। उक्त आयोजन में पुरी पीठाधीश्वर श्रीमद जगद्गुरु शंकराचार्य जी महाराज के  कृपा पात्र  शिष्य परम पूज्य आचार्य प्रवर श्री राम प्रताप शास्त्री जी महाराज कोविद के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा विधि एवं श्री शिव महापुराण कथा का लाभ अनेक वैदिक विधानों के साथ किया जाएगा ।कार्यक्रम के तहत 17 अगस्त को दीप प्रज्वलन परम पूज्य कथा व्यास गुरुदेव श्री रामप्रताप शास्त्री जी एवं डोगरगढ़ विधायक भुनेश्वर शोभाराम बघेल, गैंदू राम पटेल सरपंच ग्राम पंचायत मुड़पार के आतिथ्य में होगा। प्राण प्रतिष्ठा पूजन विधि से किया गया । कथा श्रवण दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक प्रतिदिन होगा कार्यक्रम  17 अगस्त को मंगल देवयात्रा,ग्राम परिक्रमा आदि शिवलिंग उत्पत्ति कथा, 18 अगस्त को पंचवेदी पूजन  मूर्तिकर्मकुटी, नारद मोह,धनपति कुबेर चरित्र, 19  को अग्नि स्थापना, मूर्ति का जलाधिवास ,अन्नाधिवास अर्थ नारीश्वर  उत्पत्ति कथा ,सृष्टि वर्णन, 20  को पुष्पाधिवास,धुपाधिवास ,शय्या धिवास , शिव सती चरित्र, शिव सती विवाह उत्सव,  21 अगस्त को होम यज्ञ , देवस्तनपन प्रयोग, पार्वती जन्मोत्सव ,शिव पार्वती विवाह,22  अगस्त को मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा ,कलश प्रतिष्ठा,त्रिपुरासुर वध,  कार्तिकेय गणेश जन्मोत्सव,23 अगस्त को द्वादश ज्योतिर्लिंग का अभिषेक, द्वादश ज्योतिर्लिंग  महिमा, दान पर्व, चढ़ोतरी, पूर्णाहुति ,सहस्त्रबाहुनाम पाठ,  महाप्रसादी के साथ समापन होगा।

error: Content is protected !!