राजनांदगांव। प्रार्थी डाॅक्टर ईवान लाल पिता अजय लाल उम्र 25 साल निवासी विवेकानंद नगर गली नंबर 01 थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव का थाना बसंतपुर में लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया किबीते 5 अगस्त को अपने बहन से मिलने अपने माता-पिता के साथ जबलपुर गया था। बीते 9 अगस्त को को शाम घर वापस आये तो देखा कि मेन दरवाजा का कुंडी टुटा हुआ था अंदर जाकर देखा तो बेडरूम के आलमारी का लाकर तोड़कर अज्ञात चोर द्वारा सोने एवं चांदी का जेवरात कीमती लगभग 2,00,000 रूपये एवं नगदी रकम 70,000 रूपये कुल जुमला 2,70,000 रूपये को चोरी कर ले गया है, कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 395/2023 धारा 457, 380 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
इस घटना पर पुलिस कप्तान अभिषेक मीना द्वारा संज्ञान लेते हुये आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देश दिया गया जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी बसंतपुर शिव प्रसाद चन्द्रा द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु एक विशेष टीम गठित कर आरोपी की सरगर्मी से पता तलाश शुरू की गई इसी तारतम्य में बसंतपुर एवं सायबर सेल की विशेष पुलिस टीम द्वारा तकीनीकी साक्ष्यों की मदद लेते हुए सर्वप्रथम घटना स्थल के आसपास एवं चैक, चौराहों केे सीसीटीवी कैमरो में मिले फुटेज के अवलोकन पर 02 संदेहियों की गतिविधियां संदेहास्पद लगने पर घटना स्थल का टावर डंप निकालकर घटना दिनांक को मिले मोबाईल का टावर लोकेशन निकालने पर आरोपी का लोकेशन रायपुर बताने से पुलिस टीम द्वारा संतोषी नगर रायपुर पहुंचकर संदेही मोहम्मद मोक्सेद के सकुनत पहुंचकर पतसाजी किया संदेही मोहम्मद मोक्सेद अली उर्फ कालू को हिरासत में लेकर गवाहों के समक्ष पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया जिसने अपने मेमोरेण्डम कथन में घटना दिनांक समय को अपने साथी अशरफ उल के साथ प्रार्थी डाॅ0 ईवान विवेकानंद नगर राजनांदगांव के सूने मकान से सोने चांदी का जेवरात एवं नगदी रकम 70,000 रूपये को चोरी करना स्वीकार किया एवं चोरी किये गये जेवरात को अशरफ उल के द्वारा मालदा में किसी सोनार के पास बेचना बताया एवं चोरी किये गये नगदी रकम 70,000 रूपये में से बंटवारा में 33,000 रूपये मिलना बताया।
चोरी किये गये रूपये में से 2000 रूपया रूबेल खान को देना बताया एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक सीजी 04 एचएक्स 1112 होण्डा मेस्ट्रो सफेद लाल रंग को जुबेल खान के पास रखना बताया। बेचे गये जेवरात का प्राप्त रकम 80,000 रूपये अशरफ उल के पास होना बताये और कहीं भग जाना बताया गया है। 33,000 रूपये आरोपी मोक्सेद अली उर्फ कालू के कब्जे से पेश करने पर समक्ष गवाहान वजह सबूत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी मोक्सेद अली के निशानदेही पर प्ररकण के अन्य आरोपी रूबेल खान एवं जुबेल खान को हिरासत में लेकर पृथक-पृथक पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया। जुबेल खान को पूछताछ करने पर मोक्सेद के साथी अशरफ उल के द्वारा घटना में प्रयुक्त होण्डा मोपेड मेस्ट्रो लाल सफेद रंग का क्रमांक सीजी 04 एचएक्स 1112 एवं घटना में प्रयुक्त एक नग पेचकस, एक नग रिंग पना को मेरे पास रखा था बताया जिसे जप्त किया गया है एवं रूबेल खान से चोरी का 2000 रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया। प्रकरण में एक से अधिक आरोपियों द्वारा घटना को अंजाम देने से प्रकरण में धारा 34 भादवि जोड़ी गई। आरोपीगणों को गहनता से पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर बीते 16 अगस्त को विधिवत गिरफ्तार कर आज ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया। प्रकरण के मुख्य फरार आरोपी मोहम्मद अशरफ उल पिता मोहम्मद जयदुल उम्र 23 साल साकिन कोलकत्ता का पतासाजी जारी है। उक्त कार्यवाही में तात्कालिन थाना प्रभारी निरीक्षक शिव चंन्द्रा, निरीक्षक कौशलेश देवांगन, उनि नारायण ठाकुर, थाना बसंतपुर स्टाफ एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम की भूमिका सराहनीय रहा।