NAFIS योजना के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया

राजनांदगांव। पुलिस मुख्यालय रायपुर एवं वरिष्ठ पुलिस पुलिस अधीक्षक राजनंदगांव श्री अभिषेक मीणा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू श्रीमती पद्मश्री तंवर के मार्गदर्शन में गिरफ्तार संदेहियों एवं निगरानी बदमाशों के दोनों हाथों की आदर्श अंगुलि चिन्ह पर्णी तैयार करने के संबंध में एवं घटना स्थल में अंगुलि चिन्हों को सुरक्षित करने के तरीके एवं अज्ञात मृतक के चर्म पोर को सुरक्षित करने हेतु NAFIS ( नेशनल ऑटोमेटेड फिंगरप्रिंट आईडेंटिफिकेशन सिस्टम) योजना के अंतर्गत राजनांदगांव जिले के समस्त थाना एवं चौकी के अधिकारी व कर्मचारियों को आज  रक्षित केंद्र राजनांदगांव में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर प्रशिक्षण दिया गया।

पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर से आये फिंगर प्रिन्ट एक्ससपर्ट अधिकारी  राकेश नरवरे द्वारा प्रशिक्षण में इसके बारे में विस्तार से व तकनीकि पहलुओं के बारे में बताया गया। इस कार्यशाला में NAFIS कार्यालय राजनांदगांव से सहायक उप निरीक्षक रमेश रजक, आरक्षक कवलजीत सिंहः राजपूत व आकाश द्विवेदी सहित अन्य अधिकारी अन्य अधि./कर्म. एवं थाना/चौकी से आये कुल 22 अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए। इस योजना से प्रशिक्षण उपरांत अब जिले में ही गिरफ्तार संदेहियों एवं निगरानी बदमाशों के दोनों हाथों की आदर्श अंगुलि चिन्ह पर्णी तैयार किया जाएगा इससे की समय बचत भी होगी, पहले यह डाटा राज्य स्तर पर उपलब्ध रहती थी अब यह जिला स्तर पर उपलब्ध होगी। इससे विवेचना के दौरान संदेहियों एवं निगरानी बदमाशों की आसानी से पहचान की जा सकती है।

error: Content is protected !!