कलेक्टर ने घुमंतु पशुओं को लगाया रेडियम बेल्ट

नगर निगम क्षेत्र में 342 मवेशियों को लगाया गया रेडियम बेल्ट

राजनांदगांव। कलेक्टर  डोमन सिंह ने आज नगरीय निकाय क्षेत्रों में मवेशियों के सड़कों पर खुले विचरण से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कांजी हाऊस, कन्हारपुरी, गोकुल नगर पशु चिकित्सालय, रेवाडीह गौठान में निर्माणाधीन कांजी हाऊस का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि घुमंतु पशुओं के कारण सड़क दुर्घटना को रोकने के दृष्टिगत मवेशियों को कांजी हाऊस में रखना सुनिश्चित करें तथा पशु मालिकों पर जुर्माना लगाएं। उन्होंने अधिकारियों को मवेशियों को पकड़कर कांजी हाऊस में रखने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर इस कार्य को प्राथमिकता देते हुए करें। इसी कड़ी में उन्होंने कांजी हाऊस कन्हारपुरी का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने कांजी हाऊस में मवेशियों को रेडियम बेल्ट लगाने के निर्देश दिए तथा वहां पेंट कराने एवं प्रवेश द्वार का निर्माण कराने के लिए कहा। उन्हें जानकारी दी गई कि अब तक 342 मवेशियों को रेडियम बेल्ट लगाया गया है और फिल्ड से घुमंतु पशुओं को पकड़कर कांजी हाऊस में रखा जा रहा है। कलेक्टर ने कहा कि मवेशियों को पकड़कर कांजी हाऊस में रखने का कार्य तथा पशु मालिकों द्वारा मवेशियों को विचरण करने के लिए छोडऩे पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई निरंतर जारी रखें।

कलेक्टर श्री सिंह ने गोकुल नगर में सड़क पर विचरण करने वाले पशुओं को रेडियम बेल्ट पहनाया तथा कलेक्टर ने इस दौरान अधिकारियों को सभी मवेशियों को रेडियम बेल्ट लगाने तथा ईयर टैगिंग करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सभी पशु मालिकों को अपने मवेशियों को सड़क पर न छोडऩे की समझाईश दें। इसी कड़ी में कलेक्टर ने रेवाडीह गौठान के समीप 6 लाख रूपए की लागत से निर्माणाधीन कांजी हाऊस का निरीक्षण किया तथा इसे शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री डोमन सिंह के निर्देश पर अभियान के तौर पर जिले भर में घुमंतु पशुओं की धरपकड़ की जा रही है तथा उन्हें कांजी हाऊस में रखा जा रहा है। सड़क दुर्घटना को रोकने तथा सुरक्षा उपायों के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर ने इस अभियान के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है तथा इस कार्य को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए हंै।

इस अभियान में राजस्व अधिकारियों के साथ ही जनपद पंचायत सीईओ, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी, कृषि विभाग तथा नगरीय निकायों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि मित्रों की ड्यूटी लगाई गई है। पशुओं को खुला न छोडऩे के लिए जागरूकता लाने हेतु पशु पालन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, सरपंच, पंच, चरवाहा एवं पशुपालकों के साथ समन्वय कर सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पशुओं के कारण होने वाले दुर्घटना स्थल को चिन्हांकित करते हुए ऐसे स्थलों से पशुओं को हटाने एवं उन्हें खुले में पशुओं को न छोडऩे के  लिए पशुपालकों को समझाईश देने कहा। पशुओं को सड़क में बैठने से रोकने के लिए कृषक मित्र पशुपालकों को आवश्यक सलाह देेंगे। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त  अभिषेक गुप्ता, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. अनुप चटर्जी, पशुपालन विभाग एवं पशु चिकित्सा सेवा से डॉ. रजनीश अग्रवाल, डॉ. शिरीष साव, डॉ. अजय शर्मा,  दिलीप गिरी गोस्वामी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!