शिक्षा मंत्री को जहरीले सांप ने डसा, अस्पताल में भर्ती

रूपनगर: पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाके से खबर आई है कि राज्य के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस को सांप ने काट लिया. घटना तीन साल पुरानी है. हालांकि बैंस की तबीयत फिलहाल ठीक है.

दरअसल, पंजाब में बाढ़ ने आम आदमी को बुरी तरह परेशान कर दिया है. इन हालात से जूझ रहे लोगों का दर्द समझने और उससे निपटने के लिए भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी सरकार ने अपने मंत्रियों और विधायकों को बाढ़ प्रभावित इलाकों में भेजा है. इसी दौरान बैंस के साथ ये घटना घटी.

बता दें कि शनिवार को पंजाब के शिक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में बैंस ने कहा है, ‘ईश्वर की असीम कृपा से मेरे निर्वाचन क्षेत्र श्री आनंदपुर साहिब में बाढ़ की स्थिति अब बहुत अच्छी है. 15 अगस्त को जब मुझे विधानसभा क्षेत्र के गांवों में जलजमाव की जानकारी मिली तो मैंने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिये और दिन-रात लोगों की सेवा में लग गये.

इसके आगे बैंस ने लिखा, ‘तीन दिन पहले राहत कार्य के दौरान गुरु साहिब जी की सेवा करते समय मेरे पैर में एक जहरीले सांप ने काट लिया. इलाज के दौरान मैं अपने लोगों की सेवा में लौट आया.

 

ईश्वर की कृपा, आशीर्वाद, प्रार्थना और आप सभी के आशीर्वाद से मैं अब पूरी तरह ठीक हूं. जहर से हुई सूजन कम हो रही है. सभी मेडिकल परीक्षण अब सामान्य आए हैं. सभी के प्यार, समर्थन और आशीर्वाद ने मुझे सदैव शक्ति और साहस दिया है.

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के कारण हालात खराब हो गए हैं. इसका असर पंजाब पर भी पड़ा है. भाखड़ा बांध और पोंग बांध से पानी छोड़े जाने के कारण राज्य के 7 जिलों रूपनगर, होशियारपुर, कपूरथला, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर और गुरदासपुर में आने वाले 89 गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं.

error: Content is protected !!