कोरबा। आपने कुत्ते की स्वामी भक्ति और वफादारी की कई कहानी पढ़ी, सुनी और देखी होगी. छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से भी कुत्ते की बहादुरी और वफादारी का एक मामला सामने आया है. जहां लकड़ी लेने जंगल गई महिला पर दो भालुओं ने हमला कर दिया. अपनी मालकिन को मुसीबत में देख कुत्ता भालुओं पर टूट पड़ा. उसके पलटवार से भालू जंगल की ओर भागने मजबूर हो गए. हालांकि घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे डॉयल 112 की मदद से इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां उसका उपचार जारी है.
घटना कोरबा वनमंडल के बालको वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेला की है. यहां भुंडुराम धनवार पत्नी महेतरीन बाई और चार बच्चों के साथ निवास करता है. पति पत्नी रोजी मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं. घर में चूल्हा जलाने के लिए लकड़ी समाप्त हो गया था. सोमवार की सुबह महेतरीन बाई बेला जलाशय के समीप स्थित पहाड़ी में लकड़ी लेने गई थी. वह जंगल में लकड़ी एकत्रित कर रही थी. इसी दौरान झाड़ियों से निकले दो भालुओं ने एक साथ महिला पर हमला कर दिया. अपनी जान बचाने महिला चीख पुकार मचाने लगी. उसकी चीख सुनकर बचाव के लिए कोई नही पहुंचा, लेकिन पालतू कुत्ता मालकिन की जान मुसीबत में देख भालुओं से भिड़ गया. वह काफी देर तक भालुओं से खुद को बचाते हुए पलटवार करता रहा. आखिरकार भालू जंगल की ओर भाग निकले.