सनी को मिला था 56 करोड़ का रिकवरी नोटिस
बता दें कि एक्टर सनी देओल को बैंक ऑफ बड़ौदा ने 56 करोड़ के बकाया राशि का रिकवरी नोटिस भेजा था. इस लोन में गारंटर एक्टर और सनी देओल के पिता धर्मेंद्र को रखा गया था. बैंक ने सनी देओल को 56 करोड़ रुपये और ब्याज का बकाया चुकाने के लिए बैंक की तरफ से नोटिस दिया गया था. फिर रकम नहीं चुकाने पर सनी देओल जुहू के सनी विला पर बिक्री का नोटिस चस्पा किया गया है. लेकिन अब टेक्निकल कारण बताते हुए बैंक ने बंगले की नीलामी पर रोक लगा दी है.
सनी की गदर 2 मचा रही धमाल
जान लें कि एक्टर सनी देओल की मूवी गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. गदर 2 ने रिलीज होने के बाद पहले 8 दिन में ही 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली. इसके साथ ही गदर 2 फिल्म 2023 की दूसरी सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस ओपनिंग वाली मूवी है. इस मामले में शाहरुख खान की पठान पहले नंबर पर बनी हुई है.
सीक्वल है गदर 2 फिल्म
गौरतलब है कि गदर 2 फिल्म का सनी देओल की ही फिल्म गदर का सीक्वल है. गदर की कहानी भारत के बंटवारे के वक्त की एक लव स्टोरी पर आधारित थी. इसी कहानी को गदर 2 में आगे दिखाया गया है. गदर 2 में सनी देओल और एक्ट्रेस अमीषा पटेल एक बार फिर लंबे समय के बाद एक साथ परदे पर साथ दिखाई दिए. दर्शक फिल्म में दोनों की एक्टिंग की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं.