राजनांदगांव। जिले की प्रतिष्ठित शाला गायत्री विद्यापीठ के छात्र जितेश टण्डन का चयन शासकीय मेडिकल कॉलेज रायपुर के लिए हुआ। आरंभ से ही मेधावी इस छात्र ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ-साथ विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती वत्सला अय्यर, बसंत वर्मा एवं संतु गुप्ता, श्रीमती रश्मि ठाकुर, अखिलेश मिश्रा को दिया है, जिसके मार्गदर्शन में उन्होंने यह सफलता अर्जित की है। जितेश के पिता घासीदास टण्डन पुलिस विभाग में एवं माता शासकीय शिक्षिका है। छात्र जितेश द्वारा इस शानदार सफलता के बारे में बताया गया कि इस विद्यालय से मैंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ जीवन के महत्वपूर्ण नैतिक मूल्यों को भी सीखकर अपने जीवन में आत्मसात किया है, मेरी सफलता का पूरा श्रेय यहां की शिक्षा दीक्षा को जाता है। मैंने अब तक अपने जीवन में यह सीखा है कि सफलता हेतु कठोर परिश्रम से बढ़कर कोई अस्त्र नहीं है जो मुझे मेरे गुरूओं ने सीखाया है।
छात्र की इस उपलब्धि पर गायत्री शिक्षण समिति अध्यक्ष श्री बृजकिशोर सुरजन, उपाध्यक्ष राजेश जैन, श्रीमती संध्यादेवी सिंघल, सचिव श्री गगन लड्ढा, सह-सचिव निकुंज सिंघल, कोषाध्यक्ष सूर्यकान्त चितलांग्या, संरक्षक नंदकिशोर सुरजन, श्रीमती सुषमा सुरजन, हरीश गांधी एवं शाला की प्राचार्य श्रीमती वत्सला अय्यर, उप प्राचार्य श्रीमती रश्मि ठाकुर एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।