दुर्ग। आज 25 अगस्त शुक्रवार को विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल दुर्ग द्वारा गौठान एवं अन्य जगहो पर गौवंशो के ऊपर हो रहे अत्याचारो के विरोध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। गौठान में गौवंशो के लिए पर्याप्त चारा नहीं और रखने की व्यवस्था नहीं है। दुर्घटनाग्रस्त होने पर उनको उपचार पश्चात रखने का स्थान नहीं है। तथा उपचार एवं सर्जरी के लिए जिला अस्पताल में सिर्फ 2 डाक्टर कार्यरत है ।अन्य और समस्याओं पर कलेक्टर के संज्ञान मे दिया है और बताया गया कि अगर समाधान नहीं किया गया तो भविष्य में बजरंग दल उग्र आंदोलन करेगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बजरंग दल प्रांत संयोजक ऋषि मिश्रा , विभाग सह संयोजक राकेश (रामलोचन) तिवारी, विश्व हिन्दू परिषद जिला अध्यक्ष अमरचंद सुराना, कार्याध्यक्ष पारस जंघेल, मंत्री मनीष वैष्णव, सह मंत्री बबलू सिंह, उपाध्यक्ष ठाकुर निहाल, बजरंग दल जिला संयोजक सौरभ देवांगन, सह संयोजक खेमलाल सेन टिक्कू निषाद पिंटू जाल रवि साहू, विश्व हिन्दू परिषद दुर्ग नगर अध्यक्ष सुनील वैष्णव, नगर संयोजक मयंक शर्मा, सह संयोजक नरसिंग सिन्हा के साथ साथ प्रखंड मंत्री शुभांकर साहू, यशवंत ठाकुर, गोविंद यादव, लोकेश सेन, मनोज, रामलाल, रवि देवांगन, अनिल पटेल, संजय साहू, राहुल देवांगन, कुलेश्वर सिन्हा, गिरवर नेताम, विक्की तिवारी के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए।