सावन महोत्सव के पूर्णाहुती पर लालबागेश्वर धाम में निकलेगी भव्य पालकी यात्रा

अमरनाथ गुफा एवं बाबा महाकाल के होंगे दिव्य दर्शन

राजनंदगांव। लालबाग स्थित हेमू कॉलोनी नगर गली नंबर 5 में शिव शिव मंडल द्वारासावन महोत्सव के अंतिम सोमवार में पूर्णाहुति रुद्राभिषेक किया जाएगा एवं सुसज्जित रूप से महाकाल की भव्य पालकी यात्रा निकाली जाएगी। शिव सेवा मंडल के भक्त आवतराम तेजवानी ने बताया कि इस शुभ प्रसंग पर अलौकिक रूप से अमरनाथ गुफा का निर्माण गली नंबर 5 स्थित शिवालय में किया जाएगा, साथ ही बर्फ नूमा आकृति में बाबा भोलेनाथ के दर्शन भी भक्तजनों को कराए जाएंगे, श्री तेजवानी ने बताया की शिव सेवा मंडल के द्वारा इस वर्ष बाबा महाकाल की पालकी यात्रा के लिए विशेष प्रबंध भी किए गए हैं उन्होंने बताया कि  दोपहर 2:00 बजे आचार्य स्वामी द्वारा हवन किया जाएगा। तत्पश्चात शाम 5 बजे से सभी भक्तगण अमरनाथ गुफा एवं भोलेनाथ के दर्शन कर सकते हैं। देर शाम 8 बजे लाल बागेश्वर धाम स्थित गली नंबर 5 से महाकाल की शाही पालकी सवारी हेमू कालानी नगर के दर्शन हेतु निकलेगी, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित होंगे । पालकी यात्रा में बैंड बाजे लाइटिंग एवं आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र होगी, पालकी यात्रा पूरे लालबाग एवं हेमू कालानी नगर में भ्रमण करने पश्चात सिंधु भवन पहुंचेगी, जहां  पर समस्त भक्तजनों हेतु प्रसादी की व्यवस्था की गई है। शिव सेवा मंडल के समस्त सदस्यों ने इस महत्वपूर्ण अवसर पर सभी भक्तजनों से भोले बाबा के दिव्य दर्शन करने हेतु उपस्थित का आह्वान किया है ।

error: Content is protected !!