नई दिल्ली. एशिया कप से पहले भारतीय क्रिकेट के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट में टीम इंडिया ने गोल्ड मेडल हासिल कर इतिहास रच दिया है. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारत ने 9 विकेट की बड़ी जीत दर्ज कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया की टीम को भारत ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 114 रन पर रोका. इसके बाद 42 रन के संशोधित लक्ष्य को 3.3 ओवर में हासिल कर बादशाहत साबित की.
भारतीय महिला दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम आईबीएसए वर्ल्ड गेम्स (IBSA World Games) में शानदार खेल के दम पर फाइनल में जगह बनाई थी. खिताबी टक्कर में भी टीम ने दमदार खेल दिखाया और एक तरफा मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की ताकतवर मानी जा रही टीम को धो डाला. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के सामने 8 विकेट गंवाकर 20 ओवर में 114 रन बनाए. बारिश के बाधित मुकाबले में टीम इंडिया के सामने लकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 42 रन का संशोधित लक्ष्य रखा गया था. टॉप फॉर्म में चल रही भारतीय टीम ने महज 20 बॉल में ही इस लक्ष्य को अपने नाम कर लिया.