दुर्ग। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूषन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र द्वारा बकायादार उपभोक्ताओं से बकाया राजस्व वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत षहर वृत्त(दुर्ग शहर, भिलाई पूर्व, भिलाई पष्चिम संभाग) अंतर्गत विगत एक माह में 4390 निम्नदाब उपभोक्ताओं सेे 8 करोड़ 24 लाख रुपए की वसूली की गई।
गौरतलब है कि वितरण कंपनी द्वारा बकाया राजस्व के लक्ष्य को हासिल करने निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। बिजली कंपनी द्वारा अपने उपभोक्ताओं को निर्धारित समयावधि पर बिजली बिल के भुगतान के लिए बिल वितरण की व्यवस्था के साथ-साथ ‘‘मोर बिजली एप’’ एवं अन्य ऑनलाइन सुविधाएं दी जा रही है। बिजली बिल के देयको के भुगतान में विलंब होने पर उपभोक्ताओं को बार-बार ध्यान आकृश्ट कराया जा रहा है, जिससे वे देयक समय पर जमा कर देवें।
षहर वृत्त के अधीक्षण अभियंता तरुण कुमार ठाकुर ने बताया कि विद्युत कंपनी द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान लक्ष्य पूर्ति के अनुरूप निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि सहायक एवं कनिश्ठ अभियंता स्तर के अधिकारियों की गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए विगत एक माह के अंदर शहर वृत्त के 7051 बकायेदार उपभोक्ताओं से संपर्क किया गया, जिनमें से 4390 निम्नदाब उपभोक्ताओं सेे 08 करोड़ 24 लाख रुपए की वसूली की गई।