नई दिल्ली. एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए भारतीय टीम ने अपनी कमर कस ली है. लेकिन टीम का असली मिशन वनडे वर्ल्ड कप है. वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के लिए सभी टीमों के क्रिकेट बोर्ड को 5 सितंबर तक अपनी-अपनी टीमें पेश करनी हैं. भारतीय टीम में मौजूदा समय में कुछ प्लेयर्स को लेकर लगातार संशय बना हुआ है. हालांकि, कई दिग्गज खिलाड़ी वर्ल्ड कप के लिए अपनी-अपनी टीम पेश कर रहे हैं. लेकिन फैंस को इंतजार है बीसीसीआई (BCCI) द्वारा चुनी गई टीम का. दो तारीखें सामने आईं हैं जब बोर्ड मेगा टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान कर सकता है.
भारत-पाक मुकाबला होगा अहम
भारतीय टीम एशिया कप की शुरुआत कट्टर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरकर करेगी. यह मुकाबला एशिया कप के लिहाज से ही नहीं बल्कि वर्ल्ड को देखते हुए भी प्लेयर्स के लिए काफी अहम होगा. ये वही मुकाबला होगा जो इंडियन प्लेयर्स के लिए वर्ल्ड कप तक का रास्ता साफ करेगा. ये मुकाबला 2 सितंबर को श्रीलंका के पल्लेकेल स्टेडियम में होगा. इस मुकाबले को देखने के बाद बीसीसीआई को टीम घोषित करने में काफी हद तक आसानी होगी. यही वजह है कि 3 या 4 सितंबर को टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है.
वर्ल्ड कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है. इससे पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज भी खेलने उतरेगी. सभी क्रिकेट बोर्ड 27 सितंबर तक अपनी-अपनी टीमों में मनचाहे बदलाव भी कर सकते हैं. ऐसे में एशिया कप के समापन के बाद भी बीसीसीआई कुछ प्लेयर्स को लेकर 27 सितंबर तक टीम में बदलाव कर सकता है.