नई दिल्ली. रक्षाबंधन से पहले मोदी सरकार ने देश के गरीब परिवारों को बड़ी सौगात दी है. CNBC Aawaz की रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने LPG सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती करने का फैसला किया है. यह राहत उज्जवला योजना के तहत मिलने वाले गैस सिलेंडर पर लागू होगी.
सरकार ने उपभोक्ताओं के लिए एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कटौती की है और इसके लिए इंडियन ऑयल, एचपीसीएल और बीपीसीएल को सब्सिडी दी जाएगी.
फिलहाल, दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1053 रुपये, मुंबई में 1052.50 रुपये, चेन्नई में 1068.50 रुपये और कोलकाता में 1079 रुपये है. ऑल मार्केटिंग कंपनियों ने जुलाई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की थी. इससे पहले मई में दो बार कीमतें बढ़ाई जा चुकी थीं.