पंजाब AAP ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सियासी बिसात बिछानी शुरू कर दी है। आम आदमी पार्टी ने प्रदेश के 9 जिला प्रभारी और 3 लोकसभा हलकों के लिए प्रभारी नियुक्त किए हैं, जिनकी सूची प्रदेश वर्किंग कमेटी के प्रधान बुध राम द्वारा जारी की गई।
सूची में जिन शख्सियतों को जिला प्रभारी और लोकसभा प्रभारी बनाया गया है, उसमें से ज्यादातर पार्टी से स्थापना काल से ही जुड़े हुए हैं और उनकी साफ-सुथरी छवि भी है।
अब देखने वाली बात यह होगी कि आगामी दिनों में होने जा रही निकाय चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव में इन पदाधिकारियों के कार्यों का कितना फायदा पार्टी को मिलता है।
एक ओर मुंबई में विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन 31 अगस्त और 1 सितंबर को बैठक हो रही है। दूसरी ओर गठबंधन के साथी अपने-अपने राज्यों में अपनी-अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए संगठनिक बदलाव भी कर रहे हैं।