नई दिल्ली. देश के जाने-माने निजी बैंक कोटक महिंद्रा के सीईओ और एमडी उदय कोटक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनका कार्यकाल 31 दिसंबर 2023 तक था लेकिन उन्होंने कहा है कि वह तत्काल प्रभाव से यह इस्तीफा दे रहे हैं. उन्होंने निदेशक मंडल के चेयरैन को संबोधित एक पत्र में इसकी जानकारी दी. उन्होंने यह पत्र अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया है. कोटक ने कहा कि वह इसके बारे में काफी समय से मंथन कर रहे थे और इस कदम को उठाने का यह सही समय है.
उन्होंने पत्र शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “नए उत्तराधिकारी की बात मेरे लिए शीर्ष प्राथमिकता थी. हमारे चेयरमैन, मैं और जॉइंट एमडी तीनों ही इस साल के अंत तक अपने पद त्याग देंगे. मैं इन इस्तीफों में क्रमबद्धता लाकर एक शांत तरीके से बदलाव सुनिश्चित कर रहा हूं. मैं इस प्रक्रिया की शुरुआत कर रहा हूं और स्वेच्छा से पद त्याग रहा हूं.”
कौन संभालेगा पद?
नए सीईओ व एमडी को लेकर उन्होंने कहा है कि अभी इसके लिए आरबीआई की अनुमति का इंतजार किया जा रहा है. तब तक के लिए जॉइंट एमडी दीपक गुप्ता अंतरिम एमडी और सीईओ के रूप में काम करेंगे. उन्होंने आगे लिखा, “एक संस्थापक के तौर पर ब्रांड कोटक के साथ मेरा गहरा जुड़ाव है और मैं गैर-कार्यकारी निदेशक व महत्वपूर्ण शेयरधारक के तौर पर अपनी सेवाएं देता रहूंगा. हमारे पास इस विरासत को आगे बढ़ाने के लिए एक शानदार मैनेजमेंट टीम है. संस्थापक चले जाते हैं लेकिन संस्थान अनंतकाल तक बढ़ता रहता है.”
My letter is attached pic.twitter.com/vcSIEcvy2r
— Uday Kotak (@udaykotak) September 2, 2023