रेलवे ने 40 ट्रेनों को किया रद्द, कई ट्रेनों का रास्ता व स्टेशन बदला…

नई दिल्ली. G20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों से चलने या पहुंचने वाली कई गाड़ियों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया है. इसमें नई दिल्ली-वीरांगना लक्ष्मीबाई ताज एक्सप्रेस, भिवानी तिलक ब्रिज एक्सप्रेस, नई दिल्ली-रोहतक इंटरसिटी, तिलक ब्रिज-सिरसा एक्सप्रेस, फजीलका जंक्शन-दिल्ली जंक्शन एक्सप्रेस समेत कुल 40 ट्रेने हैं. इसके अलावा नई दिल्ली से चलने वाली कई गाड़ियों को हजरत निजामुद्दीन और आनंद विहार टर्मिनल पर शिफ्ट कर दिया गया है.

स्टेशन शिफ्ट की गई ट्रेनों में राजेंद्रनगर-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति, मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस, नई दिल्ली-दरभंगा जंक्शन बिहार संपर्क क्रांति समेत कुल 12 ट्रेनें (अप-डाउन दोनों मिलाकर) शामिल हैं. इसी तरह कई ट्रेनों को डायवर्ट व रीशेड्यूल किया गया है. आप इनकी पूरी लिस्ट नीचे दी गई तस्वीर में देख सकते हैं. इसे उत्तर रेलवे द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया है.
8 तरीख से ही बदलाव शुरू
दिल्ली में जी-20 सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को है लेकिन ट्रेनों को लेकर यह बदलाव 8 सितंबर से लागू हो गए हैं. अगर आप दिल्ली स्टेशन से 8-9-10 सितंबर को कहीं ट्रैवल करने की योजना बना रहे हैं तो एक बार ये लिस्ट जरुर देख लें. जी-20 में कई देशों के प्रमुख व VIP शिरकत करने वाले हैं. इसे ध्यान में रखते हुए कई एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं ताकि दिल्ली में भीड़-भाड़ को कम किया जा सके और जी-20 के मेहमानों की यात्रा सुविधाजनक हो.

यात्रा सुविधाजनक हो.

दिल्ली पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली पुलिस ने भी राजधानी व उसकी सीमा के आसापास से गुजर रहे लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है. पुलिस द्वारा कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं जो 7 सितंबर की मध्यरात्रि से प्रभाव में आ जाएंगे. मसलन, सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर गाड़ी नहीं रुकेगी. दिल्ली में किसी भी तरह के गुड्स व्हीकल के प्रवेश पर प्रतिबंध होगा. हालांकि, जरुरी सेवाओं की गाड़ी, जैसे दूध, सब्जी, फल व मेडिकल का सामान लेकर ट्रैवल कर रही गाड़ियों को मान्य अनुमति पत्र के साथ प्रवेश करने दिया जाएगा. केवल आपातकालीन गाड़ियों को छोड़कर सभी हैवी व्हीकल दिल्ली की सीमा पर रोक दिए जाएंगे.

error: Content is protected !!