ग्राहकों को हुई परेशानी, शनिवार को चालू रहेंगे बैंक
राजनांदगांव। केन्द्र सरकार द्वारा देश की बैंकों को निजी हाथों में सौंपे जाने के विरोध में आज शहर सहित जिले भर की बैंक शाखायें बंद रहीं। बैंकों की हड़ताल कल शुक्रवार को भी रहेगी। शनिवार 18 दिसम्बर संत घासीदास जयंती अवश्य है, पर तीसरा शनिवार होने के कारण बैंक चालू रहेंगे।
ज्ञात रहे कि माह के दूसरे व चौथे शनिवार को बैंक बंद रखे जाते हैं। रविवार कोे साप्ताहिक छुट्टी के बाद बैंकों का नियमित काम-काज सोमवार से शुरू होगा।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अवार्ड स्टाफ इंप्लाइज़ यूनियन के सचिव विजेन्द्र हुमने ने बताया कि 16 व 17 दिसंबर की यह हड़ताल यूनाईटेड फोरम बैंक यूनियन के आह्वान पर की जा रही है। उन्होने, साथ ही एसबीआई के प्रबंधक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि जिले के सभी 165 बैंक ब्रांचेस के करीब 300 कर्मचारी व अधिकारी हड़ताल पर हैं जिनमें से करीब 150 लोग भारतीय स्टेट बैंक के ही हैं। बैंकों की इस हड़ताल से दो दिन ग्राहकों की परेशानी बानी रहेंगी।