ग्राम मूँदगाँव में पशु प्रदर्शनी एवं पशु मेला का आयोजन किया गया

राजनांदगांव/डोंगरगढ़। बीते 4 सितंबर को पशु चिकित्सालय मूसरा अन्तर्गत ग्राम मूँदगाँव में एक दिवसीय पशु मेला का आयोजन प्रभारी पशु चिकित्सालय मूसरा डॉ बी पी चंद्राकर के द्वारा प्रभारी उपसंचालक डॉ अनूप चैटर्जी के मार्गदर्शन में किया गया।

पशु मेले / प्रदर्शनी में मूख्य अतिथि ग्राम की सरपंच माननीया श्रीमती सेवती बाई कचलाम तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता उप सरपंच माननीय पन्ना लाल साहू जी के द्वारा किया गया।

पशु मेले में ग्राम मूँदगाँव एवम् आस पास के ग्रामों से कृत्रिम गर्भाधान द्वारा उत्पन्न वत्सों एवं अन्य विभिन्न पशुओं की प्रदर्शनीं लगी।पशु मेले आये समस्त पशुओं में से अच्छे व उत्कृष्ट पशुओं का चयन डॉ रजनीश अग्रवाल राजनांदगाँव,डॉ अशोक जैन गेंदाटोला,डॉ एन के साहू एल बी नगर द्वारा करके प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान का चयन किया गया।

डॉ अजय शर्मा पशु चिकित्सालय तुमडीबोड द्वारा अपने सारगर्भित उद्बोधन में विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की वृहद् जानकारी जैसे वत्स्पालन, टीकाकरण, बधियाकरण, पशुमेले का आयोजन क्यों आवश्यक है तथा विशेष रूप से शासन की महत्वपूर्ण योजना sex sorted semen के विषय में ग्रामीण पशुपालकों को विस्तार से जानकारी दे अपील किया की आप सब शासन की इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लेके अपनी आर्थिक स्थिति मज़बूत मादा संतति ही प्राप्त कर कर सकते है ।
छ.ग.शासन की महत्वाकांक्षी योजना मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई की एम्बुलेंस द्वारा मेला स्थल पे उपस्थित हो ग्राम के पशुओं का निःशुल्क इलाज कर शासन की मंशानुरूप ग्रामीण जनो के बीच संजीवनी का कार्य किया।

पशु मेला/प्रदर्शनी में  यू के फ़ण्डियाल , विजय कुमार कुर्रे, रमेश जगनायक, एल एन तारम, एस एल नेताम,  कैलाश वर्मा, महावीर पटेल, गजेन्द्र यादव, ओ पी मंडलोई एवं डोगरगढ़ ब्लॉक के समस्त पी आई डब्ल्यू तथा समस्त पशु सखियों ने उपस्थित हो कर अपनी सहभागिता दे इस पशु मेला को सफल बनाया।

कार्यक्रम के अंत में डॉ बी पी चंद्राकर ने मेले में उपस्थित समस्त आगंतुकों व ग्रामीण पशुपालकों का धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम समाप्त किया।

error: Content is protected !!