तीन दिवसीय विश्व संगीति कार्यक्रम का आयोजन, धर्म गुरु दलाई लामा भी होंगे शामिल

महासमुंद। पुरातत्व नगरी सिरपुर को विश्व धरोहर की सूची में शामिल करने तीन दिवसीय विश्व संगीति का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 12 देशों के बुद्धिजीवी वक्ता इसमें शामिल होंगे. इस संगीति में वक्ताओं द्वारा सिरपुर को विश्व धरोहर में शामिल करने पर सुझाव लिए जाएंगे.
सिरपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सतीश जग्गी ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 7 से 9 सितंबर को संगीति में 12 देशों के वक्ताओं से चर्चा होगी. इसके अलावा 8 सितंबर को बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा वर्चुअल शामिल होंगे. साथ ही विश्व भर से पुरातत्व से जुड़े लोग भी ऑनलाइन जुड़ेंगे. उन से भी सुझाव लिए जाएंगे. इसके लिए विश्व भर के नागरिकों को ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है.

error: Content is protected !!