रायपुर। नया रायपुर में 20 से अधिक गायों की मौत पर सियासत गरमाने लगी है. कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आंनद शुक्ला ने भाजपा पर मुद्दे को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कल ही जांच के आदेश दे दिए गए थे. जांच में जिसकी लापरवाही सामने आएगी, उस पर कार्रवाई होगी. इसके साथ ही शुक्ला ने भाजपा को उनके शासन काल में हुई गायों की मौत की याद दिलाई.
कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने टीएस सिंह को केंद्रीय चुनाव समिति में शामिल किए जाने पर कहा कि भाजपा को पहले रमन
सिंह के क़द के बारे में टिप्पणी करनी चाहिए. राष्ट्रीय उपाध्याय हैं, लेकिन न किसी चुनाव, न किसी राज्य की ज़िम्मेदारी उन्हें दी गई है. टीएस सिंहदेव को जगह देना बेहतरीन निर्णय है. कांग्रेस के नेताओं का क़द आलाकमान के निगाह में लगातार बढ़ रहा है. इससे पहले भी छत्तीसगढ़ के नेताओं को ज़िम्मेदारी मिली है. बीजेपी की टिप्पणी बौखलाहट है.
ढाई हज़ार शिक्षकों के नई पदस्थापना को निरस्त किए जाने पर कांग्रेस संचार प्रमुख ने कहा कि हमारी सरकार की नीति स्पष्ट है. कोई गड़बड़ी करेगा, तो बख्शा नहीं जाएगा. गड़बड़ियों पर हम लीपापोती करने पर भरोसा नहीं करते. कुछ गड़बड़ी हुई थी, जो दोषी है उस पर कार्रवाई हुई है. कुछ को सजा के तौर पर मूल जगह पर भेजा गया है.
सुशील आनंद शुक्ला ने इसके साथ बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा पर कहा कि पांच साल में उन्हें कोई मुद्दा मिला नहीं. ईडी-आईटी को गली-गली घुमाया, कुछ हुआ नहीं. अब जनता को भरमाने के लिए विजय संकल्प यात्रा निकाल रहे हैं. लेकिन इनकी विजय नहीं होगी.
देश में महंगाई-बेरोज़गारी बढ़ गई है, इसका जवाब देना चाहिए.