गुरू घासीदास जयंती पर शोभा यात्रा आज

राजनांदगांव। संत शिरोमणी बाबा गुरूघासीदास की 265वीं जयंती पर आज 17 दिसम्बर को शाम 3 बजे विशाल शोभायात्रा निकाली जावेगी।
जिला सतनामी सेवा समिति पं.क्र.5041 के जिला अध्यक्ष सूर्य कुमार खिलारी ने उक्त शोभायात्रा के संबंध में बताया कि प्रधान कार्यालय जिला सतनामी सेवा समिति जी.ई. रोड राजनांदगांव द्वारा परम पूज्य गुरूघासीदास बाबा जी के जयंती के पूर्व 17 दिसम्बर को विशाल शोभायात्रा शुभारंभ किया जावेगा। शोभायात्रा में विशेष आकर्षक सात श्वेत ध्वजधारी के अगुवाई में पंथी नृत्य अखाड़ा आतिशबाजी के साथ बाबा की जयकारा के साथ युवा प्रकोष्ठ के नेतृत्व में शोभायात्रा सतनाम भवन से निकलकर जीई रोड होते हुए गायत्री मंदिर चौक से कामठी लाईन, भारत माता चौक, सदर बाजार, बसंतपुर थाना होते हुए, नंदई सतनाम मंदिर में पूजा अर्चना के बाद इंदिरा नगर चौक, बांसपाई पारा, दुर्गा चौक से मानव मंदिर चौक होते हुए गुरूद्वारा चौक जी.ई. रोड होते हुए पुन: सतनाम भवन में विराम होगा। शोभायात्रा हेतु सभी पदाधिकारी एवं साधु संतों, महिला प्रकोष्ठ युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी को दायित्व का प्रभार दिया गया है।
अध्यक्ष सूर्य कुमार खिलारी ने बताया कि इस शोभायात्रा में कोविड 19 के नियमों का पालन किया जावेगा और समाज के गणमान्य, वरिष्ठ जन, युवा साथी एवं महिलाओं, साधु संतों के सहित राजनांदगांव ब्लाक के अध्यक्ष पदाधिकारी को शोभायात्रा में अपनी उपस्थिति के लिए अपील की है।

error: Content is protected !!