UPSC इंजीनियरिंग सर्विस ने 167 पदों पर निकाली भर्ती, जानें क्या है आवेदन प्रक्रिया

संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2023 के लिए सिविल मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में इंजीनियरिंग सर्विस के लिए ग्रुप ए और बी के पदों पर आवेदन के लिए अधिसूचना जारी की गई है. इस भर्ती के अंतर्गत कुल 167 पद भरे जाने हैं. इस भर्ती के लिए 6 सितंबर, 2023 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 26 सितंबर, 2023 है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अधिसूचना की जांच कर सकते हें. आवेदन करने वाले अभ्यर्थी www.upsconline.nic.In पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस 2023 के लिए आवेदन शुल्क सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 200 रुपए जमा कराना होगा. इसके अलावा अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है. आवेदनकर्ता शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा.

उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष व अधिकतम 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु की गणना 01 जनवरी, 2024 के आधार पर की जाएगी. इसमें अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को आयु सीमा में सरकारी नियम अनुसार छूट दी जाएगी.

यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस भर्ती 2023 में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में डिग्री निर्धारित की गई है. अभ्यर्थी नोटिफिकेशन चेक कर अपने माध्यम से एजुकेशन क्वालीफिकेशन देखकर अपना आवेदन कर सकते हैं.

यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस रिक्ति व 2023 के लिए आवेदन करने के लिए www.upsconline.nic.In पर जाएं. यूपीएससी इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम 2023 भर्ती प्री-परीक्षा संभावित तिथि 18 फरवरी, 2024 में कराई जा सकती है. परीक्षा में प्री व मेंस दो फेज की परीक्षाएं होंगी.

error: Content is protected !!