रायपुर. भारतीय जनता पार्टी के नेता आज राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे हैं. इसे लेकर कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि भाजपा अवसरवादी राजनीति करती है. एनसीआरबी के आकड़ो में अपराध की कमी है. ये केन्द्र का आंकड़ा है. भाजपा को इतनी चिंता है तो भाजपा उन लोगों को हटा दे जिन पर अनाचार के आरोप लगे हैं.
सुशील आनंद ने बताया कि कांग्रेस आज प्रदेशभर में ट्रेनों की लेट लतीफी और रेड को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. वहीं 10,11,12 सितंबर को जन जागरण अभियान चलाया जाएगा. 13 सितंबर को प्रदेश में एक घंटे के लिए ट्रेन को रेका जाएगा.
वहीं आम आदमी पार्टी की ओर से शुक्रवार को जारी की गई उम्मीदवारों की सूची को लेकर कहा कि चुनाव की औपचारिक्ता निभाना है. कांग्रेस की 75 सीटें तय हैं. आप पिछले चुनाव में 90 सिटों पर अपनी जमानत नहीं बचा पाई थी. भाजपा 15 सीट पर ही सिमट गई थी.