दरअसल, नीशम और विश्व कप 2019 का फाइनल खेलने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) को भी टीम में शामिल किया गया है, जबकि ये दोनों खिलाड़ी केंद्रीय अनुबंध की सूची में शामिल नहीं हैं. यह बोल्ट, मैट हेनरी और उपकप्तान टॉम लैथम (Tom Latham) का तीसरा विश्व कप टूर्नामेंट होगा. न्यूजीलैंड टीम का ऐलान 11 सितंबर की सुबह ईश सोढ़ी (Ish Sodhi) के पुराने स्कूल ऑकलैंड पैपाटोटो हाई स्कूल (Papatoetoe High School, Auckland) में हुए एक इवेंट में किया गया. एक बेहद अलग ही अंदाज में न्यूजीलैंड क्रिकेट ने इस मेगा इवेंट के लिए अपनी टीम का ऐलान किया. न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने सोशल मीडिया में एक बेहद क्यूट वीडियो पोस्ट करते हुए टीम का ऐलान किया, जिसमें खिलाड़ियों के परिजन ही विश्व कप के लिए टीम का नाम घोषित करते नजर आए.
न्यूजीलैंड टीम के हेड कोच गैरी स्टेड (Gary Stead) ने कहा कि, विलियमसन और साउथी से लेकर पहली बार चुने गए खिलाड़ियों तक के लिए ये बहुत ही उत्साहित करने वाला समय है. कुछ कड़े फैसले थे और कुछ खिलाड़ी निराश होंगे. उन्होंने कहा कि हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण टीम के लिए सही संतुलन पाना था और ये सुनिश्चित करना कि हम अपना आधार तलाशें क्योंकि ये बहुत ही मुश्किल टूर्नामेंट होने जा रहा है. ज्ञात हो कि, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच पांच अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्व कप का उद्घाटन मैच खेला जाएगा. वहीं, विलियमसन की टीम इस मुकाबले से पहले 29 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ वॉर्म-अप मैच खेलेगी.
विश्व कप 2023 के लिए न्यूजीलैंड की टीम : केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, विल यंग.