रायपुर। बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कांग्रेस की कॉपी बताते हुए कहा कि बीजेपी को इस यात्रा का लाभ नहीं मिलेगा. 15 सालों में आदिवासियों की उपेक्षा हुई. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि वे झीरम घाटी के दिवंगतों को नमन कर यात्रा का शुभारंभ करें. हमें उम्मीद है हमारे 8 सवालों का जवाब मिलेगा, लेकिन मुझे नहीं लगता गृहमंत्री शाह जवाब देंगे. वे अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर झूठ परोस रहे हैं.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पीएम मोदी के रायगढ़ दौरे पर कहा कि भाजपा को सत्ता चाहिए. वे 5 सालों में कभी छत्तीसगढ़ नहीं आए. हर एक योजना का पैसा लटकाने का काम किया है. उन्हे सत्ता चाहिए तो छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. उन्हें मणिपुर और हरियाणा भी जाना चाहिए, वे वहां जाते तो हालत सुधर जाते.
रेल रोको आंदोलन पर बैज ने कहा कि प्रदेश में त्योहार के सीजन में ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है. भाजपा नेता इस मुद्दे पर कुछ बोल नहीं पा रहे हैं. इस मुद्दे पर कल एक घंटे के लिए रेल रोको आंदोलन किया जाएगा.
संसद के विशेष सत्र में भारतीय परिधान में कर्मचारियों के नजर आने की खबर पर पीसीसी चीफ बैज ने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई कम करने को लेकर काम करते तो देश के लिए अच्छा होता. परिधान बदलने से, नाम बदले से देश नहीं बदलेगा. पीएम मोदी झूठ बोलते हैं. मन की बात में जनता का मुद्दों की बात नहीं करते.
वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया के छोटी मानसिकता के लोगों को G20 के आयोजन की सफलता से जलन होने वाले बयान पर दीपक बैज ने कहा कि ज्योतिरादित्य कांग्रेस में थे तो कांग्रेस की भाषा बोलते थे. अब भाजपा में हैं, तो बीजेपी की भाषा बोलते हैं. वो एक तोते की तरह बोलते हैं. उन्हें पीएम को खुश करना है इसलिए ऐसा बयान दे रहे हैं.