राजनांदगांव। संस्कारधानी में नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में राज्य स्तरीय मेरी माटी मेरा देश माटी को नमन वीरो का वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा संचालित नेहरू युवा केंद्र संगठन के द्वारा राज्य स्तर का महत्वपूर्ण प्रभावशाली कार्यक्रम रहा जिला युवा अधिकारी नितिन शर्मा जी के निर्देशन में पूरे टीम के साथ बेहतरीन कार्य कर रहे हैं। यह कार्यक्रम 1 सितंबर से प्रारंभ होकर 30 अक्टूबर तक समाप्त होगा जिसमें ग्राम स्तर से लेकर विकासखंड , जिला स्तर, राज्यस्तर से होकर राष्ट्रीय स्तर पर कर्तव्य पथ पर समापन कार्यक्रम होगा।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं संस्कारधानी राजनांदगांव के विधायक डॉ रमन सिंह जी रहे। कार्यक्रम के अध्यक्षता राज्य निदेशक श्रीकांत पांडे जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में आईटीबीपी के सेकंड इन कमांडर मनोज कुमार बहुगुणा जी स्वतंत्रता सेनानी कन्हैया लाल जी के परिवार से शरद अग्रवाल एवं सामाजिक कार्यकर्ता रमेश पटेल शिव वर्मा कोमल सिंह रहे ।
स्वागत उद्बोधन स्वागत जिला युवा अधिकारी के द्वारा मेरी या केंद्र किस तरह से मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में सहायता प्रदान कर रहे हैं और कार्य कर रहे हैं इन्हें सभी के बीच में बताते हुवे सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किए। डॉ रमन सिंह जी अतिथि उद्बोधन में देश की वीर जवानों को नमन करते हुए मेरी माटी मेरे देश कार्यक्रम का तारीफ करते हुए एक गौरवपूर्ण इतिहास रचने वाला कार्यक्रम बताया।अध्यक्ष उद्बोधन श्रीकांत पांडे जी ने नेहरू व केंद्र पूरे छत्तीसगढ़ में मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत वृक्षारोपण अमृत वाटिका निर्माण की पूर्ण विवरण देते हुए जी-20 में भारत उत्कृष्ट स्थान पर हनी की बधाई देते हुए सभी जवानों एवं युवाओं के प्रति आत्मीय भाव प्रकट किया। इसके बाद बस्तर,कवर्धा,रायपुर,सरगुजा एवं दुर्ग संभाग के कलश को ससम्मान जिले के स्वयं सेवकों को भेंट किया गया जिसमे पूरे जिले के मिट्टी को दिल्ली तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के रंगारंग प्रस्तुति के साथ किया गया जहां क्षेत्रीय कलाकारों एवं कवियों का बेहतरीन प्रस्तुति रहा जिममें उभरते हुए कलाकार डिंपल सोनवान (रानीतराई)तीरथ यादव चंदन साहू उमेश सिन्हा निशा साहू अपनी कविता का वाचन बेहतरीन ढंग से किया साथ ही तूफानी युवा मंडल ग्राम गर्रापार के द्वारा जल संरक्षण पर प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया इसका सांस्कृतिक गतिविधियों का मंच संचालन धनंजय साहू ( राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक) के द्वारा किया गया। साथ ही युवा मंडल साथियों को जल संरक्षण जागरूकता का प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया गया एवं युवा मंडल के नव चयनित जवान नेमचंद साहू सीआरपीएफ राजनारायण साहू बीएसएफ एवं चेतन कुमार साहू सीआईएफ का भी हमारा गौरव सम्मान भेंट किया गया गया।कार्यक्रम के अंतिम में आभार प्रदर्शन जिला युवा अधिकारी रायपुर अर्पित मिश्रा के द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में कार्यक्रम एवं लेखा अधिकारी श्रीमती आरती मिश्रा ,ज्योति वर्मा विद्या साहू मनोज साहू ओम कामडे ओम उपाध्याय पेनुका साहू जितेंद्र सोनी लोकचंद साहू एवं अन्य वरिष्ठ स्वयं सेवक एवं वरिष्ठ अथिति उपस्थित रहे।