ट्रक और बस के बीच जबरदस्त टक्कर, 11 लोगों की मौत

जयपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले में बुधवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ है. ट्रक की टक्कर में बस में सवार 11 लोगों की मौत हो गई है. जबकि करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए है. दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने PMNRF से 2-2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की है.
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा भरतपुर के नदबई में NH-21 पर स्थित हंतरा पुल पर होना बताया जा रहा है. मृतकों में 6 महिला व 5 पुरुष शामिल है. सभी मृतक व घायल भावनगर गुजरात के बताए जा रहे हैं. भरतपुर एसपी मृदुल कच्छावा ने समचार एजेंसी को बताया कि बस में 57 लोग सवार थे. जो घूमने के लिए मथुरा, उप्र जा रहे थे.
पुलिस के अनुसार, भावनगर से मथुरा जा रही बस सुबह भरतपुर-आगरा हाईवे पर अचानक खराब हो गई. ड्राइवर और उसके साथी समेत अन्य यात्री बस से उतरकर बस को ठीक कर रहे थे कि इसी दौरान ट्रक ने टक्कर मार दी. सभी के शवों को भरतपुर जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है.

error: Content is protected !!